UP Police SI /ASI Recruitment 2023-24 जल्द करें आवेदन

जल्द करें आवेदन,,,

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24 में921 पदोंपर निकली सीधी भर्ती। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो, साथ ही “ओ” लेवल कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो। , UP Police SI & ASIके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है।

Join TelegramClick Join
Follow Google NewsClick Join
Join WhatsappClick Join

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|संक्षिप्त जानकारी

संक्षिप्त जानकारी:–

विभाग/ बोर्डउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पदUP Police SI Confidential, ASI Clerk & Accountant Recruitment 2023
पदों की संख्या921
शुल्कसामान्य/ओबीसी: 400/-
एससी/एसटी: 400/-
सभी श्रेणी की महिला: 400/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ई चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
उम्रमहिला – 18 वर्ष से 25 वर्ष
पुरुष – 18 वर्ष से 22 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और ऐसे अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट ( केवल up के मूल निवासियों के लिए) UPPRPB के प्रावधानों के अनुसार
आवेदन प्रारंभ07/01/2024
आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 28/01/2024
आवेदन संसोधन की अंतिम तिथि30/01/2024
परीक्षा तिथिAs per Schedule

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|रिक्ति विवरण

पद नामकुल पदों के संख्यापात्रता विवरण
UP Police ASI Confidential268किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट
आशुलिपिक हिंदी(Stenographer Hindi): 80 शब्द प्रति मिनट
ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण।
UP Police ASI Clerk
449किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री
हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट
ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण।
UP Police ASI Accounting
204वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम
हिंदी टाइपिंग: 15 शब्द प्रति मिनट
ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण।

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|श्रेणी बार पदों की संख्या

UP Police ASI Confidential

क्रमांकश्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित114
2ई.डब्ल्यू.एस.25
3अन्य पिछड़ा वर्ग71
4अनुसूचित जाति54
5अनुसूचित जनजाति04
कुल पद – 268

UP Police ASI Clerk

क्रमांकश्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित186
2ई.डब्ल्यू.एस.43
3अन्य पिछड़ा वर्ग120
4अनुसूचित जाति93
5अनुसूचित जनजाति07
कुल पद – 449

UP Police ASI Accounting

क्रमांकश्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित88
2ई.डब्ल्यू.एस.19
3अन्य पिछड़ा वर्ग53
4अनुसूचित जाति42
5अनुसूचित जनजाति02
कुल पद – 204

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|शारीरिक योग्यता

GenderCategoryHeightChestRunning
MaleGEN/OBC/SC163 CMS77-824.8 KM Running in 28 Minutes
MaleST156 CMS75-804.8 KM Running in 28 Minutes
FemaleGEN/OBC/SC150 CMSNA2.4 KM Running in 16 Minutes
FemaleST145 CMSNA2.4 KM Running in 16 Minutes

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|पात्रता मापदंड

UP Police Constable Recruitment 2023के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों के लिए निम्न अहर्ताओ का होना अवशयक है।

नागरिकता:

भारत का नागरिक, या
i. एक तिब्बती शरणार्थी, जो 1 जनवरी 1962 से पहले इस इरादे से भारत आया था
भारत में स्थायी रूप से बसना, या
ii. भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान/बर्मा/श्रीलंका/पूर्वी अफ़्रीकी से आया हो
केन्या/युगांडा/संयुक्त तंजानिया गणराज्य (पूर्व में तांगानिका और) के देश
ज़ांज़ीबार) / ज़ाम्बिया / मलावी / ज़ैरे / इथियोपिया या वियतनाम स्थायी रूप से इरादे से
भारत में बसना.
बशर्ते कि उपरोक्त श्रेणियों (i) / (ii) से संबंधित उम्मीदवार एक व्यक्ति होगा
जिसके पक्ष में राज्‍य सरकार द्वारा पूर्व में पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया गया हो

आयु सीमा:

अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। और 28 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्‍त न की हो। अर्थात़ अभ्‍यर्थी का जन्‍म 01 जुलाई 1995 से पूर्व एंंव 1जुलाई 2002 के बाद नहीं होना चाहिए।

अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और ऐसे अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट ( केवल up के मूल निवासियों के लिए) UPPRPB के प्रावधानों के अनुसार।

शैक्षणिक योग्यता:

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो, साथ ही हिंदी टाइपिंग, आशुलिपिक हिंदी(Stenographer Hindi) “ओ” लेवल कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

अधिमानी अहर्ताएँ :

अन्य बातों के सामान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमानी दिया जायेगा जिसने :-

  1. (DOEACC) /NIELT सोसाइटी से कंप्यूटर में ‘ओ’ स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या,
  2. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक किया हो।
  3. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधी तक सेवा की हो या,
  4. रास्ट्रीय क्रेडिट कोर का ” बी ” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

शारीरिक स्वस्थता :

ऐसे अभ्यर्थी को ही नियुक्त किया जायेगा जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली 2015 यथासंसोधित नियम – 6 के अनुसार शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति पुलिस सेवओं के लिए पात्र नहीं होंगे

वैवाहिक प्रास्थिति :

ऐसा कोई भी अभ्यर्थी जिसने द्विविवाह अथवा बहुविवाह किया हो पुलिस सेवओं के लिए पात्र नही होगा

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|भर्ती प्रक्रिया

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाए जाते है सर्वप्रथम उनको ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी| जिसमे कुल 200 प्रश्न होंगे जो अधिकतम 400 अंको का होगा अर्थात प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. इस परीक्षा में कुल 4 विषय सम्मिलित है जो निम्न तालिका में प्रदर्शित है. ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में प्रत्येक विषय में 35 प्रतिशत अंक (NORMALIZED) और कुल 40 प्रतिशत अंक (NORMALIZED) प्राप्त करने में असफल रहता है, वह इस भर्ती के अपात्र होंगे.

क्रमांक विषय अधिकतम अंक
1 सामान्य हिंदी / कंप्यूटर ज्ञान 100 अंक
2 सामान्य जानकारी / सामयिक विषय 100 अंक
3 संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा 100 अंक
4 मानसिक अभिरुचि परीक्षा / तार्किक परीक्षा 100 अंक

2. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परिक्षण

3. कंप्यूटर टाइपिंग एवं स्टेनो परीक्षा

4. चयन एवं अंतिम योग्यता सूचि

5. चिकित्सा परीक्षा

6. चरित्र सत्यापन

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|आवेदन प्रक्रिया

UP Police Constable Recruitment 2023 के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थी नीचे दिए गए steps को फॉलो कर आवेदन कर सकते है।

Step – 1 : सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईट UPPRPB सेUP Police Constable Recruitment 2023के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करे। DOWNLOAD

Step – 2 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईटUPPRPBपर पंजीकरण करें।

Step – 3 : विभाग द्वारा निर्धारित डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

Step – 4 : तत्पश्चात प्रिन्ट प्रीव्यू देखे एवं सुनिश्चित करें की आवेदन फॉर्म त्रुटि रहित हो।

Step – 5 : उसके बाद सबमिट करें एवं प्रिन्ट आउट संभाल कर रखें।

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  1. आयु एवं शैक्षिक अहर्ता संबंधी दस्तावेज। 10th एवं 12th (अंकसूची)
  2. मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  3. जाति प्रमाण पत्र।
  4. ई. डब्ल्यू. एस. प्रमाण पत्र।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो & हस्ताछर।
  6. आधार कार्ड की छायाप्रति।

UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24|सिलेबस PDF

साथ ही यह भी पढ़े

UP Police Constable Recruitment 2023|60244 पदों पर निकली सीधी भर्ती

UP Police Constable Recruitment 2023|60244 पदों पर निकली सीधी भर्ती

FAQ UP Police SI / ASI Recruitment 2023-24

UP Police SI / ASI Recruitment 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे ?

07/01/2024

UP Police SI / ASI Recruitment 2023 के लिए उम्र सीमा क्या है?

21 वर्ष से 28 वर्ष तक

UP Police SI / ASI Recruitment 2023 के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

ऐसा कोई भी उम्मीदवार जिसने,,,
1.स्नातक पास किया हो
2. हिंदी कि टाइपिंग आती हो
3. स्टेनो किया हो

Leave a Comment