UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वाराUP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24 में985 पदोंपर निकली सीधी भर्ती। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने भारत में किसी भी विधी द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा पीसीएम विषयों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा और ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या कंप्यूटर एप्लीकेशन / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो, अथवा NIELIT “ए” स्तर की परीक्षा के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री या पीजीडीसीए के साथ कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी विज्ञान में स्नातक डिग्री की हो, वह UP Police Computer Operator & Programmer के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो रही है।

Join TelegramClick Join
Follow Google NewsClick Join
Join WhatsappClick Join

Table of Contents

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment |संक्षिप्त जानकारी

संक्षिप्त जानकारी:–

विभाग/ बोर्डउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पदUP Police Computer Operator & Programmer Recruitment
पदों की संख्या985
शुल्कसामान्य/ओबीसी: 400/-
एससी/एसटी: 400/-
सभी श्रेणी की महिला: 400/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ई चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
उम्रकंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A पद: 18-28 वर्ष।
प्रोग्रामर ग्रेड II पद: 21-30 वर्ष।
यूपी पुलिस पीआरपीबी कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर ग्रेड II भर्ती 2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।
आवेदन प्रारंभ07/01/2024
आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि28/01/2024
आवेदन संसोधन की अंतिम तिथि30/01/2024
परीक्षा तिथिAs per Schedule

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24|रिक्ति विवरण

पद नाम कुल पदों के संख्या यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर/प्रोग्रामर पात्रता
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A930पीसीएम विषयों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा और ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या कंप्यूटर एप्लीकेशन / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।
प्रोग्रामर ग्रेड II55NIELIT “ए” स्तर की परीक्षा के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री या पीजीडीसीए के साथ कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी विज्ञान में स्नातक डिग्री। अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24|श्रेणी बार पदों की संख्या

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A

क्रमांकश्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित381
2ई.डब्ल्यू.एस.91
3अन्य पिछड़ा वर्ग249
4अनुसूचित जाति193
5अनुसूचित जनजाति16
कुल पद – 930

प्रोग्रामर ग्रेड II

क्रमांकश्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित24
2ई.डब्ल्यू.एस.05
3अन्य पिछड़ा वर्ग14
4अनुसूचित जाति11
5अनुसूचित जनजाति01
कुल पद – 55

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24|पात्रता मापदंड

UP Police Constable Recruitment 2023के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों के लिए निम्न अहर्ताओ का होना अवशयक है।

नागरिकता:

भारत का नागरिक, या
i. एक तिब्बती शरणार्थी, जो 1 जनवरी 1962 से पहले इस इरादे से भारत आया था
भारत में स्थायी रूप से बसना, या
ii. भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान/बर्मा/श्रीलंका/पूर्वी अफ़्रीकी से आया हो
केन्या/युगांडा/संयुक्त तंजानिया गणराज्य (पूर्व में तांगानिका और) के देश ज़ांज़ीबार / ज़ाम्बिया / मलावी / ज़ैरे / इथियोपिया या वियतनाम स्थायी रूप से इरादे से
भारत में बसना.
बशर्ते कि उपरोक्त श्रेणियों (i) / (ii) से संबंधित उम्मीदवार एक व्यक्ति होगा
जिसके पक्ष में राज्‍य सरकार द्वारा पूर्व में पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया गया हो

आयु सीमा:

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A

अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। और 28 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्‍त न की हो। अर्थात़ अभ्‍यर्थी का जन्‍म 01 जुलाई 1995 से पूर्व एंंव 1जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए।

प्रोग्रामर ग्रेड II

अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। और 30 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्‍त न की हो। अर्थात़ अभ्‍यर्थी का जन्‍म 01 जुलाई 1993 से पूर्व एंंव 1जुलाई 2002 के बाद नहीं होना चाहिए।

अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और ऐसे अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट ( केवल up के मूल निवासियों के लिए) UPPRPB के प्रावधानों के अनुसार।

शैक्षणिक योग्यता:

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A

मान्यता प्राप्त बोर्ड से इन्टरमिडीएट परीक्षा फिज़िक्स एवं गणित विषयों मे प्राप्त की हो, एवं

DOEACC विभाग से ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण या कंप्यूटर एप्लीकेशन / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। या सरकार द्वारा इसके समकक्ष कोई मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण की हो । समकक्षता का निर्धारण शासनादेश दिनांक 05 मई 2022, (परिशिष्ट A) के अनुसार किया जाएगा।

प्रोग्रामर ग्रेड II

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो, या सरकार द्वारा उसके समकक्ष कोई मान्यता प्राप्त परीक्षा पास की हो एवं

NIELIT “ए” स्तर की परीक्षा के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री या पीजीडीसीए के साथ कंप्यूटर विज्ञान / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स में बीएससी विज्ञान में स्नातक डिग्री। या सरकार द्वारा इसके समकक्ष कोई मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण की हो ।

अधिमानी अहर्ताएँ :

अन्य बातों के सामान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमानी दिया जायेगा जिसने :-

  1. (DOEACC) /NIELT सोसाइटी से कंप्यूटर में ‘ओ’ स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या,
  2. केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कंप्युटर हार्डवेयर एवं कंप्युटर नेटवर्किंग का पाठ्यक्रम सफलता पूर्ण उत्तीर्ण किया हो।
  3. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधी तक सेवा की हो या,
  4. रास्ट्रीय क्रेडिट कोर का ” बी ” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

शारीरिक स्वस्थता :

ऐसे अभ्यर्थी को ही नियुक्त किया जायेगा जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली 2015 यथासंसोधित नियम – 6 के अनुसार शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति पुलिस सेवओं के लिए पात्र नहीं होंगे

वैवाहिक प्रास्थिति :

ऐसा कोई भी अभ्यर्थी जिसने द्विविवाह अथवा बहुविवाह किया हो पुलिस सेवओं के लिए पात्र नही होगा

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24|भर्ती प्रक्रिया

यह चयन उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्युटर कर्मचारी वर्ग (अराजपत्रित) सेवा नियमावली 2011, यथासंशोधित उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्युटर कर्मचारी वर्ग (अराजपत्रित) सेवा प्रथम संशोधन नियमावली 2015 के अधीन किया जाएगा। नियमावली UPPRPB की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध है ।

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A

  1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाए जाते है सर्वप्रथम उनको ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी| यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी। जिसमे कुल 160 प्रश्न होंगे जो अधिकतम 200 अंको का होगा अर्थात प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का होगा. इस परीक्षा में कुल 4 विषय सम्मिलित है जो निम्न तालिका में प्रदर्शित है.

क्रमांकविषय
1सामान्य ज्ञान
2कंप्यूटर विज्ञान
3तर्कशक्ति
4मानसिक अभिरुचि

2.कंप्यूटर टाइपिंग

इस परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक (NORMALIZED) प्राप्त करना आवश्यक है। परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर उतनी ही संख्या मे जितनी अपेक्षित हो अभ्यर्थियों को कंप्युटर टंकण (टायपिंग) हेतु बुलाया जाएगा। यह परीक्षा unicode inscript मे होगी ।

  1. न्यूनतम गति – 25 शब्द प्रति मिनट (हिन्दी टायपिंग)
  2. न्यूनतम गति – 30 शब्द प्रति मिनट (इंग्लिश टायपिंग)

इस गति पर 85 प्रतिशत शुद्धता पर अभ्यर्थी को सफल घोषित किया जाएगा।

3.डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

4.चयन एवं अंतिम योग्यता सूचि

प्रोग्रामर ग्रेड II

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाए जाते है सर्वप्रथम उनको ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी| यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी। जिसमे कुल 160 प्रश्न होंगे जो अधिकतम 200 अंको का होगा अर्थात प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का होगा। यह परीक्षा दो भागों मे होगी जिसकी समयसीमा 2.30 रहेगी। इस परीक्षा में कुल 4 विषय सम्मिलित है जो निम्न तालिका में प्रदर्शित है

प्रथम भाग –

क्रमांकविषय
1मानसिक सामर्थ्य
2तर्कशक्ति
3सूचना प्रौद्योगिकी
दूसरा भाग – कंप्युटर प्रोग्रामिंग

इस परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक (NORMALIZED) प्राप्त करना आवश्यक है। परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर उतनी ही संख्या मे जितनी अपेक्षित हो अभ्यर्थियों को अभिलेखों के संवीक्षा हेतु बुलाया जाएगा।

2. डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

3.चयन एवं अंतिम योग्यता सूचि

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24|आवेदन प्रक्रिया

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थी नीचे दिए गए steps को फॉलो कर आवेदन कर सकते है।

Step – 1 : सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईट UPPRPB से UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करे।

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A — DOWNLOAD

प्रोग्रामर ग्रेड II — DOWNLOAD

Step – 2 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईटUPPRPBपर पंजीकरण करें।

Step – 3 : विभाग द्वारा निर्धारित डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

Step – 4 : तत्पश्चात प्रिन्ट प्रीव्यू देखे एवं सुनिश्चित करें की आवेदन फॉर्म त्रुटि रहित हो।

Step – 5 : उसके बाद सबमिट करें एवं प्रिन्ट आउट संभाल कर रखें।

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24|आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  1. आयु एवं शैक्षिक अहर्ता संबंधी दस्तावेज।
  2. मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  3. जाति प्रमाण पत्र।
  4. ई. डब्ल्यू. एस. प्रमाण पत्र।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो & हस्ताछर।
  6. आधार कार्ड की छायाप्रति।

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24|सिलेबसPDF

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A –

प्रोग्रामर ग्रेड II

साथ ही यह भी पढे

UP Police SI /ASI Recruitment 2023-24 जल्द करें आवेदन

UP Police Constable Recruitment 2023|60244 पदों पर निकली सीधी भर्ती

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023 जल्द करें आवेदन

FAQ UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24 के फॉर्म कब से कब तक भरे जायेंगे ?

07/01/2024 से 28/01/2024

UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24के लिए उम्र सीमा क्या है?

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड A पद: 18-28 वर्ष।
प्रोग्रामर ग्रेड II पद: 21-30 वर्ष।

UP Police SI / ASI Recruitment 2023के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

  1. ऐसा कोई भी उम्मीदवार जिसने,,,
  2. 10thएवं 12th, स्नातक पास किया हो
  3. हिंदी और अंग्रेजी कि टाइपिंग आती हो
  4. प्रोग्रामिग की हो
  5. कंप्युटर डिप्लोमा किया हो

Leave a Comment