RPSC PRO Recruitment 2024 जल्द करें आवेदन

RPSC PRO Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सार्वजनिक संबंध अधिकारी (PRO) भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी की है जिसके माध्यम से कुल 8 PRO पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो RPSC PRO परीक्षा के लिए इक्छुक है वह RPSC की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 05 मार्च 2024 से प्रारंभ होकर, 03 अप्रैल 2024 तक चलेगी.

यहाँ समस्त अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की RPSC PRO का ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व RPSC PRO Recruitment 2024 की अधिकारिक अधिसूचना का अवेलोकन अवश्य करें.

अगर आप RPSC PRO परीक्षा देने के इक्छुक है तो यह लेख आपके लिए लाभकारी होगा जिसमे हम आपके साथ RPSC PRO Recruitment 2024 से संबधित समस्त अनिवार्य जानकारियां साझा करेंगें जैसे की रिक्ति विवरण, अहर्ताएँ, पाठ्यक्रम आदि.

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़े —Haryana Police Constable Recruitment 2024|हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में 6000 पदों पर निकली भर्ती

RPSC PRO Recruitment 2024|संक्षिप्त विवरण

विभाग/ बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पदसार्वजनिक संबंध अधिकारी (PRO)
पदों की संख्या6
शुल्कसामान्य/अन्य राज्य: 600/-
एससी/एसटी/ओबीसी/बीसी : 400/-
संशोधन शुल्क : 500/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर नकद या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
19 अप्रैल 2023 से राजस्थान की सभी परीक्षाओं के लिए केवल एक बार शुल्क लिया जाएगा
उम्रन्यूनतम उम्र – 21 वर्ष
अधिकतम उम्र – 40 वर्ष
राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी जनसंपर्क अधिकारी पीआरओ परीक्षा 2024 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।
आवेदन प्रारंभ05/03/2024
आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि03/04/2024
परीक्षा तिथिAs per Schedule
अधिकारिक वेबसाइटrajasthan.gov.in

RPSC PRO Recruitment 2024|रिक्ति विवरण

Post NameTotal PostRPSC Public Relation Officer Eligibility
सार्वजनिक संबंध अधिकारी (PRO)061.राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर पत्रकारिता में 5 साल के अनुभव के साथ बैचलर डिग्री या
2.पत्रकारिता में डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री या
3.हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री और पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव, राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
…..अधिक विवरण अधिसूचना पढ़ें।

श्रेणी वार रिक्ति विवरण

  • General : 03
  • EWS : 01
  • SC : 0
  • ST : 0
  • OBC : 01
  • MBC : 01
  • Total : 06 Post

यह भी पढ़े —BPSC Assistant Architect Recruitment 2024| पद के लिए निकली भर्ती|जानें पूरी डिटेल्स

RPSC PRO Recruitment 2024|कैसे करें आवेदन

RPSC PRO Recruitment 2024 परीक्षा देने के इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पूर्व यह सलाह दी जाती है कि वह RPSC की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

RPSC PRO Recruitment 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के पीडीऍफ़ की लिंक नीचे दी गई है.

RPSC PRO Notification PDF Link 2024

आवेदन प्रक्रिया|How to Apply Online

Step 1: RPSC PRO Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए RPSC की ऑफिसियल rajasthan.gov.in लिंक 05 मार्च से एक्टिव होगी जिस पर क्लिक आप आवेदन कर सकते है.

RPSC
RPSC PRO Recruitment 2024 जल्द करें आवेदन 1

उपरोक्त पेज खुलने पर सर्वप्रथम Registraion पर क्लिक करें तत्पश्चात संवंधित जानकारी को फिल करें और सबमिट करें. अगर आपका Registration कम्पलीट हो चूका है तो लॉग इन पर क्लिक कर यूजरनाम और पासवर्ड डालकर सबमिट करें .

Step 2: होमपेज पर आरपीएससी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: आवश्यक विवरण प्रदान करें।
Step 4: आवेदन पत्र जमा करें।
Step 5: आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
Step 6: कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

RPSC PRO Recruitment 2024|exam pattern

rpsc pro
RPSC PRO Recruitment 2024 जल्द करें आवेदन 2

यह भी पढ़े —Central Bank of India Apprentice Recruitment 2024 जाने पूरी डिटेल्स

FAQs

Q. 1 आरपीएससी भर्ती (RPSC PRO)2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं?

A. आवेदन प्रारंभ — 05/03/2024, आवेदन करने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि — 03/04/2024

Q. 2 आरपीएससी भर्ती 2024 में कौन से पद हैं?

A. सार्वजनिक संबंध अधिकारी (PRO)

Q. 3 आरपीएससी भर्ती (RPSC PRO)2024 के लिए उम्र सीमा क्या है?

A. न्यूनतम उम्र – 21 वर्ष
अधिकतम उम्र – 40 वर्ष

Leave a Comment