MPTET Varg 1 Vacancy 2023 अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा MPTET Varg 1 Vacancy 2023 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MPPEB Varg 1 High School Teacher Bharti Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार Madhya Pradesh High School Teacher Eligibility Test 2023 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

MPTET Varg 1 Vacancy Post Name

उच्च माध्यमिक शिक्षक

MPTET Varg 1 Vacancy Exam Name

हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2023

MPTET Varg 1 Vacancy Eligibility

संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी मास्टर डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और बीएड या इसके समकक्ष
नोट: संस्कृत के लिए न्यूनतम योग्यता संस्कृत साहित्य/व्याकरण में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में आचार्य डिग्री होगी। साथ ही बीएड अनिवार्य है।

MPTET Varg 1 Vacancy Salary

न्यूनतन वेतन रुपये – 36200 + महंगाई भत्ता। भर्ती नियम 2018 के नियम 13 के अनुसार परिवीक्षा अवधि वेतन देय होगा।

MPTET Varg 1 Vacancy Fees

सामान्य / अन्य राज्य : 660/-
एससी / एसटी / ओबीसी : 360/-
पोर्टल शुल्क शामिल करें:
परीक्षा शुल्क का भुगतान कियॉस्क पर नकद या केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

MPTET Varg 1 Vacancy Age Limit

आयु सीमा 01/01/2023

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 परीक्षा 2023 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।

MPTET Varg 1 Vacancy Exam Pattern

MPPEB MPTET 2023 Exam Pattern
MPTET Varg 1 Vacancy 2023 अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। 1
MPTET Varg 1 Vacancy Syllabus

अगर आप mptet वर्ग 1 syllabs चाहते है तो क्लिक करे

MPTET Varg 1 Vacancy Selection Process

लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर।

MPTET Varg 1 Vacancy Documents Information

आधार पंजीयन अनिवार्य है।
बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
रोजगार कार्यालय में जीवत पंजीयन होना अनिवार्य है।
फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।फोटोग्राफ कलर होना चाहिए। फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहिए।
फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है।
इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।

MPTET Varg 1 Vacancy How to Apply

इस परीक्षा के लिए उम्मदीवार को सबसे पहले एमपीऑनलाइन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इस प्रोफाइल में आवेदक को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी। फिर MPOnline.gov.in के माध्यम से उम्मदीवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।

सबसे पहले उम्मदीवारों ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।
प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करे।
आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

MPTET Varg 1 Vacancy How to Apply
  • हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2023 के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती के आवेदन 12 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन होंगे।
  • मध्य प्रदेश के साथ, अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं (एमपी हाई स्कूल टीईटी वर्ग I भर्ती नियमों के अनुसार)।
  • मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाना होगा। प्रोफाइल बनाने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, तभी प्रोफाइल में ई-केवाईसी होगा, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें एक बनाना होगा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रोफाइल।
  • मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में भर्ती के आवेदन के लिए प्रोफाइल के साथ-साथ सभी उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • जिन अभ्यर्थियों ने अपना प्रोफाइल एवं रोजगार पंजीयन करा लिया है अब उन्हें आवेदन करना होगा जो दिनांक 12/01/2023 से 27/01/2023 तक चलेगा।
  • फोटो/टेम्पलेट निर्देश : अभ्यर्थी को हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 में जिस फोटो, हस्ताक्षर एवं हस्तलिपि को अपलोड करना है, उसे एक साथ एक टेम्पलेट में अपलोड करना होगा। जिसका प्रारूप अधिसूचना के अंतिम पृष्ठ पर दिया गया है। फोटो 03 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए तथा फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए साथ ही फोटो पर अभ्यर्थी का नाम तथा फोटो खिंचवाने की तिथि भी लिखनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।
MPTET Varg 1 Vacancy Date

आवेदन शुरू: 12/01/2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27/01/2023
परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 27/01/2023
सुधार अंतिम तिथि: 01/02/2023
परीक्षा तिथि प्रारंभ: 01/03/2023
एडमिट कार्ड उपलब्ध: परीक्षा से पहले

MPTET Varg 1 Vacancy Exam District Details


बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन।

MPTET Varg 1 Vacancy Apply
Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

क्या आप यह भी आवेदन करना चाहते है

MPTET Salary 2023 मे जाने कितना वेतन मेलेगा Varg 1, 2, 3

MPPSC Forest Services vacancy 2023 – मध्य प्रदेश वन सेवा परीक्षा भर्ती, संपूर्ण जानकारी

MPPSC Vacancy 2023 मे नई भर्ती के लिए या ही आवेदन करे जाने कितनी है भर्ती , सर्फ यह लोग कर सकते है आवेदन-MPPSC

MP Panchayat Vacancy 2023 – मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 1019 पदों पर भर्ती

Leave a Comment