Mptet negative marking मध्यप्रदेश राज्य मे होने बाली शिक्षकों की भर्ती mptet के माध्यम से होती है जिसमे varg 1 varg 2 व varg 3 जेसी परीक्षा सामील है इन परीक्षा मे कुछ बदलाओ किए गए थे की वर्ग 1 व वर्ग 2 जेसी परीक्षाओं मे नेगटिव मार्किंग की जावेगी जिससे नए उम्मीदवारों मे मधप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल खिलाफ बहुत आक्रोश था यह देख कर mptet ने नेगटिव मार्किंग बंद कर दी है
Mptet negative marking क्या है सम्पूर्ण जानकारी जाने
राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती को लेकर नए नियम जारी किए थे जिसमे कहा गया था की varg 1 और varg 2 की पात्रता परीक्षा में Mptet negative marking का प्रावधान किया जा रहा है। इसके साथ ही यह भी कहा गया था की 2018 में जो पात्रता परीक्षा हुई थी उसमे जो भी छात्र पास कर चुके है उन्हे अब दुबारा से पेपर देने की जरूरत नही है। उसकी वैलिडिटी लाइफ टाइम कर दी गई है।
परंतु छात्रों द्वारा यह कह कर विरोध किया जा रहा था पहले जो पेपर हुआ था उसमे nagative marking नही थी। अब negative markting करने से पहले वाले छात्रों को फायदा मिल जायेगा। एसे में या तो उनकी पहली बाली पात्रता परीक्षा आगामी शिक्षक भर्ती के लिए अमान्य की जाए। या अब जो पेपर कराया जा रहा है उससे भी माइनस मार्किंग को खत्म किया जाय।
MPTET Salary 2023 मे जाने कितना वेतन मेलेगा Varg 1, 2, 3
इसके साथ ही अभ्यर्थियों का कहना था की अन्य किसी भी राज्य में पात्रता परीक्षा में माइनस मार्किंग नही है है फिर चाहे वो uptet हो या राजस्थान TET. तो फिर मध्यप्रदेश सरकार ही शिक्षक पात्रता परीक्षा में negative marking क्यों लागू कर रही है राज्य सरकार को भी छात्रों का यह पॉइंट उचित लगा जिसके चलते सूचना जारी करके mptet negative marking को खत्म कर दिया गया है।
आधिकारिक पत्र में क्या कहा गया है
Mptet negative marking पात्रता परीक्षा नियम पुस्तिका में संशोधन विषयक इस विषय के साथ लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के द्वारा यह पत्र जारी किया गया।
जिसमे कहा गया है की उक्त विषयांतर्गत विभाग द्वारा प्रेषित उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक-गायन वादन, माध्यमिक शिक्षक खेलकूद, प्राथमिक शिक्षक-नृत्य, प्राथमिक शिक्षक खेलकूद, प्राथमिक शिक्षक-गायन वादन की नियम पुस्तिका में मूल्यांकन पद्धति अंतर्गत ऋणात्मक मूल्यांकन का प्रावधान किया गया था। नवीन प्राप्त “प्रशासकीय निर्देशो के अनुक्रम में सभी पदो की पात्रता परीक्षा की नियम पुस्तिकाओ में ऋणात्मक मूल्यांकन को विलोपित किया जाता है”।Mptet negative marking
अतः उक्तानुसार संशोधित रूलबुक जारी करे। संशोधन अनुसार ही परीक्षा का आयोजन करने का कष्ट करे। अनुरोध है कि उक्त संशोधन का व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी कष्ट करे।
शिक्षक भर्ती से जुड़ी सभी खबर के लिए आधिकारिक वेबसाइट
UPPSC Pre 2024|जल्द करें आवेदन
UP Police Computer Operator & Programmer Recruitment 2023-24
UP Police SI /ASI Recruitment 2023-24 जल्द करें आवेदन