MP Tourism Nigam Bharti- Receptionist or Front office Assistant पदों पर भर्तियाँ निकली, वेतन 23 हजार से अधिक

MP Tourism Nigam Bharti 2023 : मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग पदों पर वेकैंसी निकाली गई है। इसमें स्वागतकर्ता एवं फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (एफ.ए.ओ) के पदो को भरा जाएगा। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें 12वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। इसलिए इच्छुक अभ्यर्थी जल्द जाकर MP Tourism की आधिकारिक वेबसाइट mpstdc.com पर जा कर आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती की सारी जानकारियों का विवरण हमारे इस लेख के द्वारा आपको दिया जा रहा है।

MP Govt और Private नौकरियों की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें एवं सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें सभी लिंक यहाँ नीचे दिए गए है- join telegram

MP Tourism Nigam Bharti 2023 Details

मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम में स्वागतकर्ता और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (एफ.ए.ओ) के पदों को भरा जाएगा। जिसमें स्वागतकर्ता के 11 पद और फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (एफ.ए.ओ) के 7 पद होंगे। इस तरह कुल मिलाकर 18 पदों पर ये भर्ती निकाली गई है।

MP Tourism Nigam Bharti Education Qualification

पदों के लिए अभ्यर्थी ने 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान इन फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन में 3 वर्ष की डिग्री, और नेशनल कोसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग नोएडा कोर्स के स्टेट बोर्ड से किया हो। साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलाने का ज्ञान, इंग्लिश लिखनी आती हो और बोलने का भी ज्ञान हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने 3 सितारा होटल में कम से कम से कम 1 वर्ष स्वागतकर्ता के रूप में काम करा हो।

MP Tourism Nigam Bharti Salary

स्वागतकर्ता पद में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 23,100 रुपए वेतन दिया जाएगा। जबकि फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (एफ.ए.ओ)में चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 18000 रुपए वेतन दिया जाएगा।

MP Tourism Nigam Bharti Age Limit

स्‍वागतकर्ता एवं फ्रंट ऑफ‍िस असिस्‍टेंट के पद पर आवेदन कर रहे आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नही होना चाहिये. आरक्षित वर्ग एवं महिला आवेदकों को राज्‍य सरकार के नियमानुसार 05 वर्ष तथा दिव्‍यांग आवेदकों को 05 वर्ष आयु में छूट प्राप्‍त होगी.

MP Tourism Nigam Bharti Application Fees

सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹1000 आवेदन शुल्क, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

MP Tourism Nigam Bharti Selection Process

चयन प्रिक्रिया में सबसे पहले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसके बाद लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन और अंत में चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।

How To Apply MP Tourism Nigam Bharti

प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को MP Tourism की आधिकारिक वेबसाइट mpstdc.com पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। लेकिन सभी आवेदन से पूर्व सभी उमीदवार MP Tourism Nigam Bharti Notification पढें उसी आधार पर आवेदन करें

MP Tourism Nigam Bharti Important Dates

स्वागतकर्ता एवं फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (एफ.ए.ओ) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी 2023 से अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 तक चलेगी।

mp tourism nigam bharti application online form

ऑनलाइन आवेदन http://www.mponline.gov.in/ के माध्‍यम से किया जा सकता है. अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र जिनका परिणाम अभी नहीं आया है, वह आवेदन के पात्र नही है.

syllabus subject –

विज्ञापन पदों से संबंधित विषय में 35 अंक, 10 अंक अंग्रेजी, 08 अंक कंप्‍यूटर, 07 अंक गणित, कुल 100 अंकों के 60 क्‍वैशचन पूछे जाएंगे.

important links : MP Tourism Department Recruitment 2023
Online applyOnline apply
notificationnotification

यह भी पढे

mptet varg 3 teacher choice filling 2023 |6 मार्च तक करें, ये रहेंगे नियम, हजारों पदों पर होगी भर्ती

मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियों, 50 हजार मिलेगा मासिक वेतन,ये व्यक्ति करें आवेदन – MP BMHRC Vacancy 2023

Leave a Comment