UP Police Constable Recruitment 2023|60244 पदों पर निकली सीधी भर्ती

UP Police Constable Recruitment 2023 की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 60244 पदोंपर निकली सीधी भर्ती। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 (12th) की परीक्षा पास की हो वह आरक्षी नागरिक पुलिस के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसम्बर 2023 से प्रारंभ होकर 16 जनवरी 2024 तक चलेगी, जल्द करें आवेदन

UP Police Constable Recruitment 2023|संक्षिप्त जानकारी

विभाग/ बोर्डउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पदउत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस (UP Police Constable)
पदों की संख्या60244
शुल्कसामान्य/ओबीसी: 400/-
एससी/एसटी: 400/-
सभी श्रेणी की महिला: 400/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ई चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
उम्रमहिला – 18 वर्ष से 25 वर्ष
पुरुष – 18 वर्ष से 22 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और ऐसे अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट ( केवल up के मूल निवासियों के लिए) UPPRPB के प्रावधानों के अनुसार
आवेदन प्रारंभ27/12/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि16/01/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान एवं आवेदन संसोधन की अंतिम तिथि18/01/2024
परीक्षा तिथिAs per Schedule

UP Police Constable Recruitment 2023|श्रेणी बार पदों की संख्या

UP Police Constable Recruitment 2023 में श्रेणी बार पदों की संख्या निम्न तालिका में दी गई है

क्रमांक श्रेणी पदों की संख्या
1अनारक्षित 24102
2ई.डब्ल्यू.एस.6024
3अन्य पिछड़ा वर्ग 16264
4अनुसूचित जाति 12650
5अनुसूचित जनजाति 1204
कुल पद – 60244

UP Police Constable Recruitment 2023|पात्रता मापदंड

UP Police Constable Recruitment 2023के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों के लिए निम्न अहर्ताओ का होना अवशयक है।

नागरिकता:

भारत का नागरिक, या
i. एक तिब्बती शरणार्थी, जो 1 जनवरी 1962 से पहले इस इरादे से भारत आया था
भारत में स्थायी रूप से बसना, या
ii. भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान/बर्मा/श्रीलंका/पूर्वी अफ़्रीकी से आया हो
केन्या/युगांडा/संयुक्त तंजानिया गणराज्य (पूर्व में तांगानिका और) के देश
ज़ांज़ीबार) / ज़ाम्बिया / मलावी / ज़ैरे / इथियोपिया या वियतनाम स्थायी रूप से इरादे से
भारत में बसना.
बशर्ते कि उपरोक्त श्रेणियों (i) / (ii) से संबंधित उम्मीदवार एक व्यक्ति होगा
जिसके पक्ष में राज्‍य सरकार द्वारा पूर्व में पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया गया हो

आयु सीमा:

पुरूष अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। और 22 वर्ष की आयु प्राप्‍त न की हो। अर्थात़ अभ्‍यर्थी का जन्‍म 02 जुलाई 2001 से पूर्व एंंव 1जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए।

महिला अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। और 25 वर्ष की आयु प्राप्‍त न की हो। अर्थात़ अभ्‍यर्थी का जन्‍म 02 जुलाई 1998 से पूर्व एंंव 1जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए

अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति और ऐसे अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छुट ( केवल up के मूल निवासियों के लिए) UPPRPB के प्रावधानों के अनुसार।

शैक्षणिक योग्यता:

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने भारत में किसी भी विधी द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा 10 वीं एवं 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

अधिमानी अहर्ताएँ :

अन्य बातों के सामान होने पर ऐसे अभ्यर्थी को अधिमानी दिया जायेगा जिसने :-

  1. (DOEACC) /NIELT सोसाइटी से कंप्यूटर में ‘ओ’ स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो या,
  2. प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधी तक सेवा की हो या,
  3. रास्ट्रीय क्रेडिट कोर का ” बी ” प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो।

शारीरिक स्वस्थता :

ऐसे अभ्यर्थी को ही नियुक्त किया जायेगा जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी तथा मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली 2015 यथासंसोधित नियम – 6 के अनुसार शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति पुलिस सेवओं के लिए पात्र नहीं होंगे

वैवाहिक प्रास्थिति :

ऐसा कोई भी अभ्यर्थी जिसने द्विविवाह अथवा बहुविवाह किया हो पुलिस सेवओं के लिए पात्र नही होगा

UP Police Constable Recruitment 2023|शारीरिक पात्रता

UP Police Constable Recruitment 2023के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों के लिए निम्न शारीरिक पात्रता अहर्ताओ का होना अवशयक है।

CategoryMale Gen/OBC/SCMale STFemale Gen/OBC/SCFemale ST
Height168 CMS160 CMS152 CMS147 CMS
Chest79-84 CMS77-82 CMSNANA

UP Police Constable Recruitment 2023|आवेदन प्रक्रिया

UP Police Constable Recruitment 2023 के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थी नीचे दिए गए steps को फॉलो कर आवेदन कर सकते है।

Step – 1 : सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईट UPPRPB सेUP Police Constable Recruitment 2023के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे। DOWNLOAD

Step – 2 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईटUPPRPBपर पंजीकरण करें।

Step – 3 : विभाग द्वारा निर्धारित डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

Step – 4 : तत्पश्चात प्रिन्ट प्रीव्यू देखे एवं सुनिश्चित करें की आवेदन फॉर्म त्रुटि रहित हो।

Step – 5 : उसके बाद सबमिट करें एवं प्रिन्ट आउट संभाल कर रखें।

UP Police Constable Recruitment 2023|आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  1. आयु एवं शैक्षिक अहर्ता संबंधी दस्तावेज। 10th एवं 12th (अंकसूची)
  2. मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  3. जाति प्रमाण पत्र।
  4. ई. डब्ल्यू. एस. प्रमाण पत्र।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो & हस्ताछर।
  6. आधार कार्ड की छायाप्रति।

UP Police Constable Recruitment 2023|सिलेबस PDF

साथ ही यह भी पढ़े

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023 जल्द करें आवेदन

MP Police SI Vacancy 2024 | जल्द ही आवेदन करे

Leave a Comment