UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023 जल्द करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा UP Police Sub Inspector SI Sports Quota में 91 पदों पर निकली सीधी भर्ती। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप जूनियर/सीनियर, फेडरेशन कप नेशनल जूनियर/सीनियर, ऑल इंडिया इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट आदि में भाग लिया हो, UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 दिसम्बर 2023 से प्रारंभ हो रही है।

Join TelegramClick Join
Follow Google NewsClick Join
Join WhatsappClick Join

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023|संक्षिप्त जानकारी

विभाग/ बोर्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पद उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर SI (Sports Quota)
पदों की संख्या 91 (56-male & 35 female)
शुल्क सामान्य/ओबीसी: 400/-
एससी/एसटी: 400/-
सभी श्रेणी की महिला: 400/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान ई चालान या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें
उम्र न्यूनतम आयु : 21 वर्ष.
अधिकतम आयु : 27 वर्ष.
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट।
आवेदन प्रारंभ20/12/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि09/01/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि11/01/2024
परीक्षा तिथिAs per Schedule

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023|खेल के अनुसार रिक्ति विवरण कुल: 91 पद

Sport NameMaleFemale
Water Sports060
Volleyball0202
Basketball0202
Handball00
Kabaddi0202
Football020
Table Tennis0101
Badminton0101
Cross Country0101
Hockey040
Archery0202
Gymnastic0303
Lifting Weights0302
Bushu0201
Judoo0202
Boxing0202
Athletics0606
Swimming0202
Taekwondo00
Shooting0303
Cycling010
Wrestling0402
Karate0201
Sepak Takra030
Kho-Kho00
Total Post5635

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023|पात्रता मापदंड

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023 के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों के लिए निम्न अहर्ताओ का होना अवशयक है।

नागरिकता:

अभयर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।

आयु सीमा:

अभ्यर्थी ने 01 जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण की हो। अर्थात न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार न्यूनतम आयु सीमा मे 2 वर्ष के छूट प्रदान की जाएगी अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1996 से पूर्व एवं 01 जुलाई 2007 के बाद न हुआ हो।

शैक्षणिक योग्यता:

ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

यदि किसी अभ्यर्थी / खिलाड़ी को खेल मे अच्छे प्रदर्शन के आधार पर भर्ती किया जाता है किन्तु वह संबंधित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक आहर्ता पूर्ण नहीं करता तो ऐसे मे इस शर्त पर उसे भर्ती किया जा सकता है की अभ्यर्थी भर्ती/नियुक्ति की दिनांक से 5 वर्षों मे न्यूनतम शैक्षणिक आहर्ता पूर्ण कर लेगा। इस अवधि मे उसकी नियुक्ति परीक्षावधीन मानी जाएगी।

खेल संबंधी अहर्ता:

अभ्यर्थी ने किसी अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय चैंपियनशिप जूनियर/सीनियर, फेडरेशन कप नेशनल जूनियर/सीनियर, ऑल इंडिया इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट आदि में भाग लिया हो,

शारीरिक स्वास्थ्यता:

अभ्यर्थी का शारीरिक एवं मानसिक तोर हेल्थी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अभ्यर्थी का स्वास्थ्य परीक्षण सामान्य प्रक्रिया के तहत असाध्य रोज की जाँच मात्र के लिए होगा।

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023|आवेदन प्रक्रिया

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023 के लिए इच्छुक समस्त अभ्यर्थी नीचे दिए गए steps को फॉलो कर आवेदन कर सकते है।

Step – 1 : सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईट UPPRPB से UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।

DOWNLOAD

Step – 2 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाईट UPPRPB पर पंजीकरण करें।

Step – 3 : विभाग द्वारा निर्धारित डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

Step – 4 : तत्पश्चात प्रिन्ट प्रीव्यू देखे एवं सुनिश्चित करें की आवेदन फॉर्म त्रुटि रहित हो।

Step – 5 : उसके बाद सबमिट करें एवं प्रिन्ट आउट संभाल कर रखें।

UP Police Sub Inspector SI Sports Quota Recruitment 2023|आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  1. आयु एवं शैक्षिक अहर्ता संबंधी दस्तावेज।
  2. खेल अहर्ता संबंधी दस्तावेज।
  3. मूल निवासी प्रमाण पत्र।
  4. जाति प्रमाण पत्र।
  5. ई. डब्ल्यू. एस. प्रमाण पत्र।
  6. पासपोर्ट साइज फोटो & हस्ताछर।
  7. आधार कार्ड की छायाप्रति।

साथ ही यह भी पढे:-

MP Police SI Vacancy 2024 | जल्द ही आवेदन करे

CBI Safai Karmchari Recruitment 2024-25 सफाई कर्मचारी और सब-स्टाफ पर भर्ती निकली है

Leave a Comment